(Google Images)
खल नेताजी की कमाई । (व्यंग)
चले न चले संसद पर, कमाई रहती जारी है ।
संसद से सड़क तक देख, लड़ाई होती भारी है ।
१.
इटली कि किटली जब, चूल्हे पे चढ़ जाती है..!
अच्छे अच्छों को उनकी, नानी याद दिलाती है ।
चले न चले संसद पर, कमाई रहती जारी है ।
२.
चमचें हाज़िर है कई, पुरखों की लाज रखने ।
हंगामा मचाने बस, एक इशारा ही काफ़ी है ।
चले न चले संसद पर, कमाई रहती जारी है ।
३.
नेताजी की देख सारी, हमदर्दी भी जाली है ।
बुरी नज़रवाले तेरी, जुबान कितनी काली है..!
चले न चले संसद पर, कमाई रहती जारी है ।
४.
सब्र कर, सपनों में तेरे नानी, तेरी भी आयेगी ।
बाप के बाद अब, बेटे ने भी बाँह चढाई है ।
चले न चले संसद पर, कमाई रहती जारी है ।
५.
वोट का है मोल क्या, जनता भोली कब जानेगी?
तब तक, खल नेताओं की जेबें रहनी भारी है ।
चले न चले संसद पर, कमाई रहती जारी है ।
मार्कण्ड दवे । दिनांकः ३०-०८-२०१२.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.