Friday, July 15, 2011

आतंकवादी हाय-कु-कथा?

आतंकवादी हाय-कु-कथा?
सौजन्य-गूगल


आतंकवादी हायकु-कथा?


http://mktvfilms.blogspot.com/2011/07/blog-post_15.html

१.

सुबह पूरे
  
थे पापा; शाम लौटे

हैं  टुकड़ों में..!!

२.

छिपे हो खुद,

कमांडो के पिछे यूँ?

बहुत अच्छे..!!

३.

ऐ  सियासत

क्या चाहिए और भी,

जान के सिवा?

४.

मरी है आज,

इन्सानियत एक  

ही, धमाके में?

५.


दिल का कोना

हुआ  लहूलूहान,
  
रोता भी नहीं..!!

६.

मुंबई-कर,


कभी सोता नही है,

लाश बन के..!!

७.

उठेगी आंधी,

कभी तो ढेर होगा,

आतंकवाद?

हे राम..!!

मार्कण्ड दवे । दिनांक-१५-०७-२०११.

4 comments:

  1. सीधी दिल पे चोट देने वाली पर ऐसा भी नही केह सकते के क्या खुब कही!

    Rajul Shah
    http://www.rajul54.wordpress.com

    ReplyDelete
  2. आपने लिखा क्या खूब
    दिल में दर्द होने लगा

    आपकी,हाय कु-कथा दिल की व्यथा को
    व्यक्त कर रही है.

    बहुत बहुत आभार.

    मेरे ब्लॉग पर आपके दर्शन अपेक्षित हैं.

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया लिखा है आपने! बेहतरीन प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  4. गजब... अद्भुत, गागर में सागर ला दिया है आपने. हायकुओं ने आम मन की व्यथा को भली प्रकार प्रतिबिंबित किया है...

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Ratings and Recommendations by outbrain

Followers

SpellGuru : SpellChecker & Editor For Hindi​​



SPELL GURU