Friday, April 15, 2011

संगीत प्रेमी परदेसी ।

संगीत प्रेमी परदेसी ।
(http://www.iamangelica.com/)
" एक ही  खिड़की के बाहर दो इन्सान नज़र डालते हैं, 
   एक को दिखाई देता है कीचड़, दूसरे को सितारे ।" 
-फ्रेडरिक

==========

प्यारे दोस्तों,

हमारे देश में, ऐसे कितने औरंगज़ेब होंगे,जिन्हें मरहूम श्रीमोहंमद रफीजी की  नग़माकारी नापसंद  हो? शायद एक भी इन्सान नहीं..!!

वैसे भी, मरहूम श्रीरफीसाहब के गीत में छुपी हुई  बारीक़ स्वर गायकी-ग़मक की गहराई (Depth), दर्द, रेन्ज, वॉईस मोड्यूलेशन,भाव,संवेदनशीलता, वगैरह सर्वे मिलकर,बॉलीवुड की हिन्दी भाषा न जानने वाले, अन्य देश के संगीत प्रेमीओं के दिल को छूने वाली उनकी अलग गायन शैली, आजकल `॥ न भू तो,न भविष्यति ।।` मानी जाती है ।

हम सब जानते हैं  कि, श्री मोहम्मद रफीजी के बाद,उनके कंठ और उनके गाने के अंदाज़ की हूबहू नकल करना सर्वथा असंभव ही है । उनके दिवंगत होने के पश्चात, न जाने कितने नामी-अनामी गायक कलाकारों ने, उनकी हूबहू नकल करने के सफल-असफल प्रयास किए.जिनमें एकमात्र श्रीसोनु निगम उल्लेखनीय रहे हैं ।

पिछले, सन-जुलाई २००८ में, `रफी की यादें` ( Rafi Resurrected ) के नाम से श्री सोनू निगम जी ने लंदन, यु.के. में, वहाँ के एक संगीत ग्रुप,`The City of Birmingham Symphony Orchestra -CBSO` के कुल ७५ वादकों के साथ मिलकर, सुंदर कार्यक्रम किए थे..!! जिसे सप्टेम्बर=२००८ के दिन `सॉनी एन्टरटेईनमेन्ट चैनल पर प्रसारित किया गया था ।

यह भी उल्लेखनीय है कि, सन-१९२० में रची गई,`The City of Birmingham Symphony Orchestra - CBSO` बर्मिंगहम,लंदन की,एक सुप्रसिद्ध ऑरकेस्ट्रा है,जिसका हाल ही, दिनांक- १० नवंबर २०१० के रोज़ ९० नब्बे-वाँ,`BIRTH DAY`,बड़ी धूमधाम  के साथ  मनाया गया । (Recent, 12th principal conductor and music director , `Andris Nelsons`,Website -  www.cbso.co.uk )

अगर, समग्र दुनिया की  कृत्रिम  सरहदों को भूल कर, दिल की खिड़की से  हम बाहर नज़र करेंगे तो, हमको संगीत के अनंत आकाश में सुरों के टिमटिमाते कई सितारे नज़र आयेंगे, जो ना तो कोई परंपरा, भाषा या संस्कृति के मोहताज हैं..!!

तो आइए, सब से पहले, परदेसी ऑरकेस्ट्रा के साथ, हम बॉलीवुड के लोकप्रिय गीतों की एक झलक का रसास्वाद उठाए ।

१. श्रीसोनु निगमजी,`City of Birmingham Symphony Orchestra -CBSO`  के साथ (DOWNLOAD LINK)

http://www.4shared.com/audio/vg6bNByZ/Sonu_Nigam_in_London.html



श्रीसोनूजी ने,परदेसी ऑरकेस्ट्रा को साथ रखकर, मरहूम श्रीरफीजी की याद को जिस प्रकार ताज़ा किया, उसी प्रकार से, कनाडा और चाइना की कुछ गायिका ने, बॉलीवुड के हिन्दी गीत को अपने ही अनूठे अंदाज़ में गाने का प्रयत्न किया है । 

चलें दोस्तों, उन गीतों का भी लुत्फ़ उठाए ? 

नोट करें - परदेसी गायिका द्वारा गाये हुए गीतों में हिन्दी उच्चारण की अशुद्धि हमेशा क्षमा योग्य है..!!

* ANGELICA - Pop/Classical Singer, Songwriter & Author (http://www.iamangelica.com/)

नाम- ऍन्जेलिका

व्यवसाय - क्लासिकल-पॉप गायिका, गीतकार,लेखिका ।

वतन-टॉरेन्टो,कनाडा ।

कर्मस्थान-गलाटी टाउन-रोमानिया ।

गायिका ऍन्जेलिका ने,सिर्फ पांच साल की उम्र से ही स्टेज पर्फोर्मन्स किया था । ऍन्जेलिका की वोकल रेन्ज, तार सप्तक है । १९ साल की उम्र में, नेशनल टीवी की सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार प्राप्त किया था । ऍन्जेलिका का सर्व प्रथम एलबम,`You’re My Reflection` है । वैसे, ऍन्जेलिका ने कहानियाँ भी लिखी है, जिसका सन- २०१० में, पुस्तक प्रकाशन ``Baker & Taylor` ने किया है । सुप्रसिद्ध पुस्तक का नाम है,`Remember  Who You Are` ( १० कहानियाँ  कुल पेज-१३०)

ऍन्जेलिका का जीवन सूत्र है," संगीत मेरे लिए, प्रेमावेश, मेरी ज़िंदगी और मेरी सच्ची पहचान है ।"

१. `You’re My Reflection Angelica - Download LINK.

http://www.4shared.com/audio/yoTRi2IB/New__Youre_My_Reflection_Angel.html




ऍन्जेलिका ने बॉलीवुड के कुछ गाने ऐसे ही गुनगुनाए हैं,पर हैं बड़े मज़ेदार..!! Download LINK.

१. ओ रे पिया..!!

http://www.4shared.com/audio/USUfuxPU/New__Angelika_sang_O_RE_PIYA.html




२. तेरी ओर,हाय रब्बा..!!

http://www.4shared.com/audio/Umx9iqN7/New_Teri_Ore_Singh_Is_Kinng_by.html




दोस्तों, ऐसी ही एक परदेसी गायिका है, जो संगीतकार जोड़ी श्रीसलिम सुलेमान की फिल्म," बैंड बाजा बारात ।(२०१०)" के एक गाने,"आधा इश्क" में, श्रेया घोषाल के साथ अपनी कला का जौहर दिखा चुकी है, गायिका का नाम है,,`Natalie Di Luccio-नैटली डि ल्यूसिओ ।`

परदेसी गायिका `नैटली` का वतन-कनाडा है । भारत में नैटली की मुलाकात हिन्दुस्तानी क्लासिक्ल संगीतकार श्री तुषार पात्रे से हुई,बाद में श्रीमती सुचित्रा पात्रे के साथ उन्होंने क्लासिकल फ्यूज़न अलबम में गाया, अगस्त २००९ में श्री सोनू निगम जी के साथ  माईकल जैक्सन को श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए अलबम में गाया, हिन्दी फिल्म` नाम एंड जेल` में बेकग्राउन्ड गायकी के जलवे बिखेरे, २०१० में "बैंड बाजा बारात" में कु.श्रेयाजी के साथ, `आधा इश्क` गीत गाया और बाद में उनको,`रब ने बना दी जोड़ी` में भी गीत गाने का मौका प्राप्त हुआ ।

१. `आधा इश्क` फिल्म - "बैंड बाजा बारात ।(२०१०)" Download LINK.

http://www.4shared.com/audio/KJYbPA4J/Aadha_Ishq_-_Band_Baaja_Baaraa.html



२. `Kahin To Hogi Wo`- Natalie Di Luccio (Jaane Tu Ya Jaane Na) -Download LINK.

http://www.4shared.com/audio/Blqw7IDO/New__Kahin_To_Hogi_Wo-_Natalie.html




३. `Tu Jaane Na`- Natalie Di Luccio  - Download LINK.

http://www.4shared.com/audio/uI27W4Mf/New_Tu_Jaane_Na-_Natalie_Di_Lu.html



एक चाइनिज़ म्यूज़िकल बेंड द्वारा संगीतबद्ध किया हुआ,फिल्म,`उमराव जान` का गीत,"दिल चीज़ क्या है..!!" भी सराहनीय है ।

१. chinese singers sang umarav jaan - Download LINK.

http://www.4shared.com/audio/2LQ0jf1l/New_chinese_singers_sang_umara.html




ये सभी गाने सुनने के बाद,दोस्तों, क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि, कम से कम संगीत के मामले में, सारा जहाँ," दो जिस्म एक जान" है?

"ANY COMMENT?"

मार्कण्ड दवे । दिनांक - १५ -०४-२०११.

1 comment:

  1. Rahul Singh ने कहा…

    सचमुच रसमयी.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Ratings and Recommendations by outbrain

Followers

SpellGuru : SpellChecker & Editor For Hindi​​



SPELL GURU