मारे शरम के वो लाल हो गए । (गीत)
आंख से आंख उनसे लड़ी तो,
मारे शरम के वो लाल हो गए ।
हाल-ए दिल हमने जताया तो,
मारे शरम के वो लाल हो गए ।
अंतरा-१.
हुश्नो जवानी हम पर यकिन,
प्यार छिपाना भी है मुश्किल,
इज़हार-ए-प्यार उनसे किया तो,
मारे शरम के वो लाल हो गए ।
अंतरा-२.
हाले दिल कहेना है लेकिन,
मिलना उनसे भी है मुश्किल,
प्यार से हमने ख़त जो लिखा तो,
मारे शरम के वो लाल हो गए ।
अंतरा-३.
सर पर दुपट्टा, शबाब नमकिन,
नज़रें हटाना भी मुश्किल,
हवा चली और दुपट्टा उड़ा तो,
मारे शरम के वो लाल हो गए ।
अंतरा-४.
दिल का लगाना था मुमकिन,
जीना मरना भी है मुश्किल,
ज़ख़्म ज़रा सा उनको दिखाया तो,
मारे शरम के वो लाल हो गए ।
मार्कण्ड दवे । दिनांक-१२-१०-२०११.
इतनी बार शरमा के तो उन्हे शर्मा हो जाना चाहिये ता पर हो गये लाल ।
ReplyDeleteमजाक की बात है, पर गीत सुंदर बन पडा है ।