पसीने से भिगे बदन ।
(courtesy-Google images)
ये पसीने से भिगे हुए हैं बदन ।
पेट भरने को छोड़ा है अपना वतन ।
1.
शहर में ये उठता धुआँ सा क्यूँ है?
किसी मजबूर दिल की है ये जलन।
पेट भरने को छोड़ा है अपना वतन।
2.
ठेलोँ के नीचे बँधी ये चादर क्यूँ है?
पलते है इन में देखो ग़रीबों के रतन ।
पेट भरने को छोड़ा है अपना वतन ।
3.
ये रोते-बिलखते मासूम क्यूँ है?
बेबसी ने बिकाया, माँ का ये तन ।
पेट भरने को छोड़ा है अपना वतन ।
4.
फुटपाथ भी ये परेशान क्यूँ हैं?
ओढ़ कर कोई सोया हुआ है कफ़न ।
पेट भरने को छोड़ा था उसने वतन ।
मार्कण्ड दवे। दिनांकः२६/०२/२०११.
सच्चाई बताती अच्छी रचना
ReplyDeleteभीगे
ReplyDeleteपलते हैं इन में
ओढ़कर
पेट की आग अपने वतन से दूर कर देती है ...इन मेहनतकशों की पीड़ा की मार्मिक अभिव्यक्ति !
बेहद मार्मिक चित्रण किया है।
ReplyDeleteफुटपाथ भी ये परेशान क्यूँ हैं?
ReplyDeleteऔढकर कोई सोया हुआ है कफ़न।....
बहुत सटीक और मार्मिक चित्रण..आभार
बहुत ही मार्मिक चित्रण किया है आपने । व्यथा की सहज अभिव्यक्ति।
ReplyDeleteबहुत मर्मस्पर्शी रचना । शुभकामनाएँ ।
ReplyDeleteसंवेदना से भरी रचना।
ReplyDelete