Saturday, July 2, 2016

इबादतगाह ।



उल्टे पाँव लौट आया  मैं, इबादतगाह के  दर से, 

उसके  रूबरू हो न सका, दाग़ी  ज़मीर  ले कर..!


उल्टे पाँव  = तुरन्त बिना ठहरे हुए लौट जाना; 
इबादतगाह = बन्दगी का स्थान;   दर = दरवाज़ा;  
रूबरू = उपस्थित;  
दाग़ी = लांछित;   
ज़मीर = अन्तर्मन; 

मार्कण्ड दवे । दिनांकः २४ जून २०१६.




No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Ratings and Recommendations by outbrain

Followers

SpellGuru : SpellChecker & Editor For Hindi​​



SPELL GURU